News Room Post

WIPL Media Rights: महिला आईपीएल से BCCI मालामाल, मीडिया राइट्स पर वायाकॉम 18 का कब्जा, जानिए कितने में बिके

WIPL Media Rights: इस नए साल 2023 में महिलाआईपीएल का पहला संस्करण इस साल मार्च महीने में हो सकता है। इस मुकाबले से पहले महिलाआईपीएल के मीडिया राइट्स किसके होंगे इसे लेकर संशय की स्थिति थी लेकिन इसके लिए लगी बोली को वायाकॉम 18 ने अपने नाम कर लिया।

WIPL Media Rights

नई दिल्ली। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में अब पीछे नहीं हैं। पढ़ाई हो, नौकरी हो या फिर खेल…महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपने लिए जगह बना ली है। बात अगर क्रिकेट की करें तो महिलाओं ने इस खेल में भी अपने नाम का सिक्का जमाना शुरू कर दिया है। अगर आप भारतीय महिला क्रिकेट देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बता दें,बीते साल ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने महिला आईपीएल (Women’s IPL) का ऐलान किया था। इस नए साल 2023 में महिला आईपीएल का पहला संस्करण मार्च महीने में हो सकता है। इस मुकाबले से पहले महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स किसके होंगे इसे लेकर संशय की स्थिति थी।

मैदान में थे बड़े-बड़े चैनल और ब्रॉडकास्टिंग समूह   

इस महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स (WIPL Media Rights) के लिए कई बड़े चैनल और ब्राडकास्टिंग समूह मैदान में थे लेकिन इसके लिए लगी बोली को वायाकॉम 18 ने अपने नाम कर लिया। वायाकॉम 18 ने कुल 951 करोड़ रुपए में आगामी 2023 से लेकर 2027 के मीडिया राइट्स अपने नाम किए हैं। इस तरह से देखा जाए तो एक मैच की वैल्यू 7 करोड़ 9 लाख रुपए बताई जा रही है।

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने दी बधाई

वायाकॉम 18 के हाथ में महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स जाने के बाद बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने उन्हें बधाई दी। जय शाह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट कर लिखा, ‘वायाकॉम 18 को महिला आईपीएल मीडिया अधिकार जीतने के लिए शुभकामनाएं, बीसीसीआई और भारतीय महिला खिलाड़ियों पर भरोसा जताने के लिए आपका शुक्रिया’। आगे अपने ट्वीट में जय शाह ने रकम की जानकारी देते हुए लिखा कि वायाकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपये देने का वादा करते हुए महिला आईपीएल मीडिया अधिकार लिए हैं जो कि महिला क्रिकेट के लिए काफी बड़ी बात है।

Exit mobile version