News Room Post

फिर खराब हुई सौरव गांगुली की तबियत, सीने में दर्द के चलते अस्पताल में हुए भर्ती

Sourav Ganguly

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की तिबयत फिर से खराब हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व कप्तान गांगुली को सीने में शिकायत के चलते कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले 2 जनवरी को सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी की एंजियोप्लास्टी हुई थी। उस वक्त गांगुली अपने घर के जिम में ट्रेडमिल कर रहे थे तब उन्हें सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा था। एंजियोप्लास्टी के दौरान उन्हें पांच दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। वहीं सौरव गांगुली के बाद उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की भी एंजियोप्लास्टी कराई गयी थी। कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गया थी।

वहीं जब गांगुली अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे तो उन्होंने वुडलैंड्स अस्पताल से घर पहुंचने के बाद अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ”मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। मैं अस्पताल में डॉक्टरों का इलाज के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं।”

गौरतलब है कि पिछली बार जब गांगुली जिस अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब वहां के डॉक्टरों ने बताया था कि गांगुली की तीन धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया। इनमें से एक धमनी 90 फीसदी तक ब्लॉक थी।

Exit mobile version