News Room Post

BCCI Elections: जल्द ही BCCI को मिलेगा नया अध्यक्ष, गांगुली की जगह ले सकते हैं रोजर बिन्नी, रेस में सबसे आगे नाम

नई दिल्ली। सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष के पद पर कई साल बने रहने के बाद अब इस पद के लिए चुनाव किए जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के शीर्ष पदों पर बदलाव लगभग तय हो चुका है। आपको बता दें पूर्व कप्तान और मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली बीसीसीआई की कमान जल्दी छोड़ सकते हैं और उनकी जगह पर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे दिग्गज खिलाड़ी रोजर बिन्नी को नया अध्यक्ष चुना जा सकता है। गौरतलब है कि गांगुली 3 साल से इस पद पर काबिज हैं। वह 18 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में बिन्नी के लिए अपना पद छोड़ देंगे।

बड़े पदों में बदलाव तय, लेकिन जय शाह सचिव बने रहेंगे

जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रही गहमागहमी के बाद यह फैसला किया गया कि बेंगलुरु के रहने वाले 67 वर्षीय बिन्नी बोर्ड के 36वें अध्यक्ष होंगे। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई सचिव बने रहेंगे। शाह इसके अलावा आईसीसी बोर्ड में भी गांगुली की जगह लेंगे। बीसीसीआई पदाधिकारियों में शामिल एकमात्र कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला बोर्ड के उपाध्यक्ष बने रहेंगे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण सिंह धूमल अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन होंगे। वह बृजेश पटेल की जगह लेंगे। महाराष्ट्र में भाजपा के नेता आशीष शेलार बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष होंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा के करीबी देवजीत सैकिया नए संयुक्त सचिव होंगे। वह जयेश जॉर्ज की जगह लेंगे।

लेकिन बीसीसीआई आईसीसी चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ेगा या नहीं इस पर अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं किया गया है। बीसीसीआई के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘केंद्र सरकार में शामिल एक प्रभावशाली मंत्री ने बोर्ड के पदाधिकारियों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’

Exit mobile version