News Room Post

T20 World Cup के आयोजन और टैक्स छूट को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पहुंचे मुंबई

Sourav Ganguly

मुंबई। भारत में अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप प्रस्तावित है। लेकिन कोरोना के कारण इसके आयोजन पर संशय है। टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर चर्चा करने के लिए बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली मुंबई पहुंच चुके हैं। जल्द ही इसके आयोजन पर बड़ा फैसला हो सकता है। आईसीसी ने इस पर फैसला करने के लिए 28 जून तक का समय दिया है।


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक टैक्स छूट को लेकर बीसीसीआई को 15 जून तक आईसीसी को जानकारी देनी है। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘सौरव गांगुली मुंबई में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अहम चर्चा करने जा रहे हैं। टैक्स छूट को लेकर आईसीसी को मंगलवार तक जानकारी देनी है। आयाेजन पर फैसला 28 जून तक लिया जाना है। ऐसे में अगले कुछ दिन में टूर्नामेंट को लेकर कई फैसले हो सकते हैं।’

सरकार से अगर आयोजन को लेकर टैक्स छूट नहीं मिलती है तो बीसीसीआई को ओर से आईसीसी से मिलने वाले रेवेन्यू में लगभग 900 करोड़ रुपए की कटौती होगी।

एई में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर बीसीसीआई और यूएई बोर्ड में चर्चा चल रही है। इसके अलावा श्रीलंका भी इसके आयोजन की रेस में है यूएई में तीन वेन्यू दुबई, शारजाह और अबुधाबी में मुकाबले हो सकते हैं। श्रीलंका बोर्ड ने आईपीएल के बचे मैच कराने को लेकर भी बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया था।

Exit mobile version