News Room Post

Women’s IPL: अगले साल से शुरू हो सकती है महिला आईपीएल

jay shah

नई दिल्ली। हमारे देश में क्रिकेट का जो स्थान है वह शायद किसी भी खेल को नसीब नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  बीसीसीआई के रूतबे से कौन क्रिकेटप्रेमी भला अंजान होगा। जानने योग्य है कि जब से आईपीएल जैसा टूर्नामेंट शुरू हुआ, खेलजगत में भारतीय क्रिकेट का कद लगातार बढ़ता गया, लेकिन बीसीसीआई की आलोचना इस आधार पर की जा सकती है कि, उसने भारत में क्रिकेट के बढ़ावे के लिए जितने भी उपाय किए वे पुरुष केन्द्रित ही रहे, महिलाओं के संदर्भ में जब बातें होंगी तो हमें पुरुषों के मुकाबले उनमें ज्यादा अंतर दिखाई देगा मसलन, उनके वेतन में भारी अंतर दिखाई देगा, यहां तक की उनकी सुविधाओं में काफी अंतर दिखाई देता है। कई बार नामचीन महिला क्रिकेटरों ने भी सार्वजनिक मंचों से इस मामले को उठाया है। हालांकि, देखा जाए तो पिछले कुछ सालों से हालत सुधर रही है, उनके लिए आईपीएल की तर्ज पर महिला टी-20 चैलेंज जैसे टूर्नामेंट शुरू किए गये हैं, लेकिन लोगों का मानना रहा है कि उनके लिए भी पुरुष आईपीएल की तर्ज पर एक आईपीएल टूर्नामेंट शुरू कर देना चाहिए, शायद इसी सोच का संज्ञान लेते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि अगले साल से महिला आईपीएल शुरू हो सकता है।

2023 से शुरू हो सकता है महिला आईपीएल

वैसे तो महिलाओं के लिए महिला टी-20 चैलेंज शुरू किया गया है, जिसमें 3 टीमें भाग लेती रही हैं। इस बार भी यह लीग जारी रहेगी। इसके अलावा शाह ने एक ईमेल में रॉयटर्स को बताया, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि बीसीसीआई आईपीएल की तरह एक महिला लीग जल्द ही शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। महिला टी 20 चैलेंज को लेकर दर्शकों के अंदर काफी उत्साह है और हम सभी इसका आयोजन करना चाहते हैं।” इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले साल से इनके लिए भी आईपीएल जैसे टूर्नामेंट शुरू किया जा सकता है।

भारत में हो सकता है आईपीएल 2022

पिछले दो सत्रों से आईपीएल का आयोजन लगातार बाहरी देशों में होता रहा  है, लेकिन इस बार का आईपीएल भारत में ही आयोजित हो इसकी पूरी कोशिश की जा रही  है। खुद जय शाह ने भी इस बात का इशारा किया है। गौरतलब है कि कोरोना के मामले भारत में लगातार कम हो रहे हैं तो ऐसे में यह उम्मीद बढ़ रही है कि इस बार आयोजन भारत में ही हो।

Exit mobile version