नई दिल्ली। भारतीय खेल प्रेमियों के लिए आज का दिन काफी खास है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए आज, 23 दिसंबर से मिनी ऑक्शन शुरू होने जा रहा है। ये कोच्चि में दोपहर 2:30 बजे शुरू होना है लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का किया गया एक मेल (Mail) फ्रेंचाइजियों की चिंता बढ़ा सकता है। भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताया बता दें, ऑक्शन (IPL Auction 2023) के शुरू होने से पहले जो मेल बीसीसीआई की तरफ से किया गया है उसमें 5 भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताया गया जिन्हें बैन किया जा सकता है। एक तरह से देखा जाए तो ये उन 5 खिलाड़ियों के साथ ही सभी फ्रेंचाइजियों को झटका दे सकता है।
जिन 5 खिलाड़ियों पर BCCI गाज गिरा सकता है उनमें मुंबई के तनुश कोटियन, रोहन कुन्नुमल (केरल), अपूर्व वानखेड़े (विदर्भ), चिराग गांधी (गुजरात) और रामकृष्ण घोष (महाराष्ट्र) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी खिलाड़ी बॉलिंग एक्शन के घेरे में हैं। बीसीसीआई इन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
पहले से ही बैन हैं ये खिलाड़ी
संदिग्ध बॉलिंग एक्शन होना पहली बार नहीं है। इससे पहले भी 4 खिलाड़ी संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के चलते बैन किए जा चुके हैं। जिन खिलाड़ियों पर पहले से बैन लगा है उनमें आईपीएल में कर्नाटक के मनीष पांडे, एमसीए के अरमान जाफर, बंगाल के चटर्जी और महाराष्ट्र के अजीम काजी शामिल है।
आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अगले सीजन के लिए आज 2:30 बजे से ऑक्शन शुरू होने जा रहा है। इस बार मिनी ऑक्शन के लिए कुल 405 खिलाड़ियों के नामों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। आज इन चुने गए खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। इन 405 खिलाड़ियों में से 273 खिलाड़ी भारतीय हैं और 132 विदेशी। इन 132 में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट देश से हैं। 119 कैप्ड प्लेयर इन खिलाड़ियों में हैं। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 है। यहां बता दें कि अनकैप्ड खिलाड़ी उन्हें कहा जाता है जिन्होंने देश के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हों।