News Room Post

IND vs ZIM: वॉशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय टीम में शामिल हुआ ये घातक खिलाड़ी

washington sundar

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के पहले हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी टीम मैनेजमेंट की तरफ से सार्वजनिक कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉसिंगटन सुंदर अब जिम्बाब्वे के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह एक और हरफनमौला खिलाड़ी शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि भारत का यह युवा खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया में अपनी दस्तक देने जा रहा है।


आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन 

वॉशिंगटन सुंदर के टीम से बाहर होने के बाद शाहबाज अहमद को डेब्यू करने का मौका मिलने जा रहा है। इससे पहले यह युवा खिलाड़ी आईपीएल में रॉयल चैलेनजर्स बैंग्लूरू के लिए भी शानदार प्रदर्शन करता आ रहा है। आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए उन्होंने 16 मैच खेले हैं। इसमें शाहबाज ने 16 मैचों में 219 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने  27.38 की औसत रही और 120.99 का स्ट्राइक रेट रहा। इसके बाद से आशंका लगाई जा रही थी कि उनको भारतीय टीम में जगह दी जा सकती है और अब वो समय आ गया है जब इस हौनहार खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया गया है।

ये है भारतीय की टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, शुभनम गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद

Exit mobile version