News Room Post

Asia Cup 2022 IND vs PAK: महामुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश, कहा- हम तुम पर नहीं बल्कि…

rahul dravid

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में रविवार 4 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर एक और महामुकाबला खेला जाना है। ये मैच भारतीय समय के अनुसार रात 07.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि इससे पहले 07.00 बजे टॉस होगा। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 28 अगस्त को मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दी थी। मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तानी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर सिमट कर रह गई थी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य को अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर प्राप्त कर लिया। इस दौरान भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर पाकिस्तान के हाथ से जीत छीन ली थी।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत रन बनाए हैं- राहुल द्रविड़

इन सब के बाद अब रविवार को एक बार फिर से भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। मैच से पहले भारतीय कोच ने कुछ अहम बातें साझा की हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, ‘पाकिस्तान के साथ मैच को हम केवल मैच की तरह लेते हैं। अगर हम जीते तो काफी अच्छी बात है। हम लोगों को पता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच चैलेंजिंग मैच होता है। ऐसे मुकाबले हमारे लिए अच्छे हैं, क्योंकि ऐसे मैचों में हमारा असली टेस्ट होता है। हमारे बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छे रन बनाए हैं। हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेल सकते हैं।’

हम पाकिस्तान से ज्यादा खुद पर ध्यान देते हैं- राहुल द्रविड़

इसके बाद राहुल द्रविड़ ने कहा- ‘हमारे बल्लेबाज जरूर ही अच्छा करेंगे। हम पाकिस्तान पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है, बल्कि हम अपने पर ध्यान देते हैं। यदि हम अपने खिलाड़ियों को अच्छे से तैयार करते हैं तो ऐसे में फिर कोई भी हो, चाहे वह पाकिस्तान हो या ऑस्ट्रेलिया हो किसी के साथ भी हम अच्छा खेल सकते हैं।    ‘

Exit mobile version