News Room Post

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले कतर सरकार ने दी लोगों को बड़ी राहत, जानिए किया है ऐलान

FIFA World Cup, largest Kochi.

नई दिल्ली। स्पोर्ट्स के चाहने वालों के लिए इस साल के आखिरी तीन महीने (अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) काफी खास रहने वाला है। एक तरफ जहां, इस महीने की 16 तारीख से ऑस्ट्रेलिया में ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। तो वहीं, अगले महीने नवंबर 20 तारीख से FIFA World Cup शुरू होने जा रहा है। फीफा का ये टूर्नामेंट अरब देश कतर में होना है। जो फुटबॉल प्रेमी हैं और कतर में होने जा रहे इस फीफा कप के मुकाबले को लाइव स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, कोरोना एक बार फिर से अपना कहर बरपाने लगा है ऐसे में जिन लोगों को ये चिंता थी कि कोविड की वजह से उन्हें स्टेडियम नहीं जाने दिया जाएगा तो अब आप परेशान मत होइए। जी हां, कतर सरकार ने ऐलान करते हुए कहा है कि वो उन नियमों को लागू नहीं करेंगे जिसमें टूर्नामेंट का गवाह बनने के लिए  वैक्सीन के प्रमाण की जरूरत हो यानी की कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना ही आप फीफा स्टेडियम से देख पाएंगे।

बता दें, FIFA World Cup 20 नवंबर से शुरू हो रहा है जिसमें 32 टीमें हिस्सा लेंगी। ये मुकाबला 29 दिनों तक चलेगा। कतर सरकार की तरफ से कहा गया है कि वैक्सीन रिपोर्ट की तो जरूरत नहीं है लेकिन देश में एंट्री के लिए उन्हें कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी।

इन बातों का पालन करना होगा जरूरी

फीफा देखने की चाहत रखने वाले लोगों को कुछ बातों का ख्याल रखना होगा जैसे कि 18 साल की उम्र और इससे ज्यादा वालों को सरकारी फोन ऐप एथेराज भी डाउनलोड करना होगा। ये ऐप उनकी गतिविधियों और स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी करेगी। इस विश्व कप आयोजकों की तरफ से ये भी कहा गया है कि इंडोर सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए भी इस सरकारी फोन ऐप एथेराज का हरा संकेत जरूरी होगा।

बदले जा सकते हैं नियम

कतर सरकार ने तो वैसे लोगों को राहत दी है लेकिन आयोजकों की तरफ से एहतियातन ये भी कहा गया है कि अगर कोरोना के कारण स्थिति बिगड़ती है तो वो इन नियमों में बदलाव भी ला सकते हैं। फैंस को सार्वजनिक परिवहन जैसे गाड़ियों, बसों का प्रयोग करते हुए मास्क पहनना जरूरी होगा।

Exit mobile version