News Room Post

Ben Stokes Break From Cricket: बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, भारत के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज

ben-stokes

नई दिल्ली। इंग्लैंड की क्रिकेटर टीम को बड़ा झटका लगा है। क्रिकेटर बेन स्ट्रोक्स ने क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है। बता दें, स्ट्रोक्स के क्रिकेट से लिया ब्रेक लेने वाले ऐलान के बाद अब वो भारत के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा अब वो कुछ ही महीने बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं।

बेन स्ट्रोक्स के इस ऐलान के बाद अब अगले हफ्ते 4 अगस्त से भारत के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है। बेन के इस फैसले से सीरीज में इंग्लैंड की टीम की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है।

बेन स्टोक्स के फैसले के बारे में ECB (England and Wales Cricket Board) ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टोक्स अपनी मानसिक स्थिति को ठीक करना पहली प्राथमिकता मान रहे हैं साथ ही अपनी बायीं तर्जनी को थोड़ा आराम देने के लिए वो अगले हफ्ते भारत के खिलाफ LV=Insurance होने जा रहे टेस्ट सीरीज से पहले ही स्टोक्स ने टीम से अपना नाम वापस ले लिया है।

बेन के फैसले का पूरा समर्थनः ECB

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बोर्ड बेन के फैसले का पूरा समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि हम इस अवधि के दौरान खेल से दूर उनकी मदद में लगे रहेंगे। इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि बेन ने जिस तरह से अपनी भावनाओं और भलाई के बारे में खुलकर बात की वो जबरदस्त साहस तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा, ‘हमारा प्राथमिक ध्यान हमेशा हमारे सभी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर रहा है. हमारे एथलीटों के लिए इस कठिन वातावरण में विशिष्ट खेल के लिए तैयार करने की जरुरत है, लेकिन महामारी ने इसे काफी बढ़ा दिया है.’

Exit mobile version