News Room Post

आईएसएल : बेंगलुरू एफसी ने अजीत कुमार के साथ किया करार

चेन्नई सिटी(Chennai City) के साथ 2018 में ट्रायल्स के माध्यम से जुड़ने वाले अजीत टीम(Ajit Team) का अहम हिस्सा बने थे और 2018-19 में टीम को आई-लीग का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Bengaluru FC PIC

नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरू एफसी ने अजीत कुमार के साथ तीन साल का करार किया है। वह चेन्नई सिटी एफसी से इस क्लब में आ रहे हैं। क्लब की आधिकारिक बेवसाइट पर अजीत के हवाले से लिखा है, “मैं बेंगलुरू एफसी के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। यह ऐसा क्लब है जिसे मैं काफी पसंद करता हूं। मेरे पास चुनने के लिए कुछ विकल्प थे, उसमें बेंगलुरू शीर्ष पर था।”


उन्होंने कहा, “सुनील छेत्री जैसे महान खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना जिनसे मैं काफी कुछ सीखना चाहता हूं, साथ ही राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर मैं काफी उत्साहित है।”


चेन्नई सिटी के साथ 2018 में ट्रायल्स के माध्यम से जुड़ने वाले अजीत टीम का अहम हिस्सा बने थे और 2018-19 में टीम को आई-लीग का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लैफ्ट बैक ने टीम के सभी मैचों में हिस्सा लिया था।

Exit mobile version