News Room Post

Cricket: टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेलने पर भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ी चुप्‍पी, अफवाह फैलाने वालों को लगाई लताड़

Bhuvneshwar Kumar

नई दिल्ली। टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेलने की इच्‍छा वाली खबरों को बकवास करार दिया है। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को इंग्‍लैंड दौरे पर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल और पांच टेस्‍ट मैच खेलने जाना है, जिसके लिए घोषित 20 सदस्‍यीय टीम में भुवनेश्‍वर कुमार का चयन नहीं हुआ था। मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजों में सर्वश्रेष्‍ठ में से एक माने जाने वाले भुवनेश्‍वर कुमार के बारे में खबर फैली कि उनमें टेस्‍ट क्रिकेट खेलने की भूख (इच्‍छा) खत्‍म हो गई है।

मीडिया जगत में फैली यह खबर जानने के बाद भुवनेश्‍वर कुमार ने शनिवार को करारा जवाब दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया के जरिये आलोचकों से कहा है कि सूत्रों के आधार पर खबरें न फैलाएं। भुवनेश्‍वर कुमार ने ट्वीट किया, ‘मेरे बारे में लेख लिखे गए कि टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। स्‍पष्‍ट करना चाहता हूं कि मैं हमेशा खुद को तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए तैयार रखता हूं, भले ही टीम में चयन हो या ना हो और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। सलाह- कृपया अपने धारणा सूत्रों के आधार पर न लिखे।’


इससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि ‘भुवनेश्‍वर कुमार अब टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता है। उसमें वो भूख खत्‍म हो गई है। ईमानदारी से कहूं तो चयनकर्ता तो भुवी को 10 ओवर का भूखा नहीं देखते, टेस्‍ट क्रिकेट तो भूल ही जाईए। इसमें कोई शक नहीं कि यह टीम इंडिया का नुकसान है क्‍योंकि अगर एक गेंदबाज इंग्‍लैंड के लिए चुना जाता, तो वो भुवनेश्‍वर ही होते।’

Exit mobile version