News Room Post

Harbhajan Singh: राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का बड़ा ऐलान, जल्द करेंगे ये नेक काम

नई दिल्ली। क्रिकेट से राजनीति में अपना हाथ आजमाने आए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक अच्छी पहल की है। हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हरभजन सिंह ने आप पार्टी  की ओर से पंजाब में राज्यसभा सांसद की सीट जीती है। उन्होंने शनिवार (16 अप्रैल) किसानों के हक में एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘बतौर राज्यसभा सदस्य, मैं किसानों की बेटियों की पढ़ाई और सामाजिक कामों के लिए अपनी राज्यसभा की सैलेरी देना चाहता हूं। मैं अपने देश को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहता हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा, जो मैं कर सकता हूं।’ हरभजन सिंह ने पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद पंजाब में कई मौकों पर उन्हें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ देखा गया था। उसके बाद से ही उनके कांग्रेस या फिर भाजपा में शामिल होने के कयास लगने लगे थे। लेकिन उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली। हरभजन सिंह को पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान का करीबी बताया जाता है।

बता दें, हरभजन सिंह का क्रिकेट में 23 साल का सफर रहा। इस समय वो IPL 2022 सीजन में कमेंट्री करके हुए देखे जा रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया के स्टार हरभजन सिंह 2011 विश्व कप और 2007 टी-20 विश्व कप विजेता टीम के भी सदस्य रहे। पंजाब के जालंधर में जन्में हरभजन सिंह ने अपने शानदार करियर के दौरान 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट और 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट लिए थे। इसके अलावा उनके नाम 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट भी दर्ज हैं।

Exit mobile version