News Room Post

Team India: क्रिकेट के दीवानों के लिए बड़ी खबर, होली पर टीम इंडिया को मिली ये खुशखबरी

team india

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। अब तक तीन टेस्ट मैच हो चुके हैं। इन तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम दो मैचों में जीत कर आगे बनी हुई है। तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 1 मैच जीतकर स्कोर 1-2 का कर लिया है। चार मैचों की सीरीज में तीन मैच हो चुके हैं जबकि चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अगले दिन 9 तारीख से 13 मार्च के बीच होना है। 1 दिन बाद यानी वीरवार से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।

देशभर में आज 8 फरवरी को रंगों का त्योहार होली मनाई जा रही है। होली के इस शुभ अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम को जो खुशखबरी मिली है उसे जानकर क्रिकेट फैंस आप भी खुश हो जाएंगे। दरअसल, होली के इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Surgery) को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है।


बता दें कि जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड में अपनी पीठ के सर्जरी के लिए गए हुए थे। अब खबर है कि इस भारतीय तेज गेंदबाज की सर्जरी सफल तौर पर हो गई है। हालांकि अभी गुमराह को सर्जरी के बाद मैदान में वापस लौटने के लिए कम से कम 5 से 6 महीने का लग सकते हैं लेकिन होली के मौके पर जसप्रीत बुमराह को लेकर आई इस खबर सुनने के बाद क्रिकेट के फैन खुश हो गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 के पहले बाहर हो गए थे। पीठ से जुड़ी तकलीफ की वजह से ही आईपीएल में वो शामिल नहीं हो पाए थे। अब जब इस साल 2023 के अक्टूबर-नवंबर में विश्वकप जैसा अहम टूर्नामेंट होने वाला है तो ऐसे में माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह तब तक रिकवर हो जाएंगे। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें सर्जरी के बाद आराम करने की जरूरत है। अब देखना होगा कि क्या इस साल के आखिर में होने जा रहे विश्वकप टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह शामिल हो पाते हैं या फिर इस मुकाबले में भी उन्हें आराम ही मिलेगा…

Exit mobile version