News Room Post

IND vs PAK: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले को देखने स्टेडियम पहुंचेंगे बॉलीवुड के दिग्गज सितारे, अरिजीत चलाएंगे आवाज का जादू

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। इस बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में दुनिया भर की तमाम क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए इंडिया पहुंच चुकी है और सभी टीमें कम से कम अपना एक मैच भी अब तक खेल चुकी हैं। लेकिन इस विश्व कप की सबसे हैरान कर देने वाली बात जो थी वो ये कि क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट विश्वकप 2023 में कोई ओपनिंग सेरेमनी ही नहीं हुई। लेकिन अब खबरें आ रहीं हैं कि बीसीसीआई भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ये कमीं पूरी करने जा रहा है। हालांकि, ये कोई ऑफिसियल सेरेमनी नहीं होगी लेकिन इस मैच के दौरान क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज सितारें अहमदाबाद स्टेडियम में मैच में चार चांद लगाने पहुंचेंगे।

14 अक्टूबर को आईसीसी विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। जी हां, इस टूर्नामेंट में पहली बार 14 अक्टूबर को भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ने वाली है। इस महामुकाबले को देखने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड के कई सितारों के भी अहमदाबाद पहुंचने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, महनायक अमिताभ बच्चन और थलाइवा रजनीकांत इस मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडिम पहुंचेगे।

इसके अलावा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में रहकर ये मुकाबला देखेंगे। पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह भी मैच के दौरान अपनी परफॉर्मेंस देंगे। मैच के दौरान आतिशबाजी भी होगी या लेजर शो भी हो सकता है।


भारत- पाकिस्तान मैच से पहले होने वाले इस प्री मैच सेरेमनी में अरिजीत सिंह के अलावा लोकप्रिय सिंगर सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन भी अपने सुरों का जादू चलाते हुए नजर आएंगे ।

वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले खबरें आईं थी कि इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया, आशा भोसले, अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल परफॉर्म करेंगे। हालांकि, बाद में विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई। बाद में खबरें आई कि ओपनिंग सेरेमनी भले न हुई हो, लेकिन इस टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर सेमीफइनल के लिए अपनी राह आसान करना चाहेगी। आपको बता दें कि वनडे विश्व कप में टीम इंडिया अब तक पाकिस्तान से कोई मैच नहीं हारी है, जबकि सात बार पाकिस्तान को जीत का स्वाद चखा चुकी है। इस बार भारतीय टीम आठवीं बार पाकिस्तान को शिकस्त देने के इरादे से उतरेगी। भारत ने अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं आज होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में इंडिया जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Exit mobile version