News Room Post

Big Update Regarding Rohit Sharma Before Perth Test : पर्थ टेस्ट से पहले रोहित शर्मा को लेकर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया और भारतीय समर्थकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन 24 नवंबर को टीम से जुड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इससे भारतीय टीम और मजबूत होगी। अभी तक यह कहा जा रहा था कि रोहित पर्थ टेस्ट नहीं खेलेंगे। वो सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे मगर अब उनके पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना जताई जा रही है।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने 15 नवम्बर को बेटे को जन्म दिया है। रोहित इसी कारण से टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए। इससे पहले बुमराह ने एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है हालांकि उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज बहुत ही मायने रखती है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह को पक्का करने के नजरिए से टीम इंडिया को हर हाल में सीरीज अपने नाम करनी होगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-0 से या क्लीन स्वीप करना होगा तभी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए भी यह सीरीज उतनी ही महत्वपूर्ण है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 से 10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गब्बा स्टेडियम में 14 से 18 दिसंबर के बीच होगा। वहीं चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर जबकि सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट सिडनी में 3 से 7 जनवरी 2025 को होगा।

Exit mobile version