News Room Post

ICC Test Ranking: आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, हैरी ब्रूक बने नंबर वन बल्लेबाज, जानिए कहां हैं विराट, यशस्वी जायसवाल?

नई दिल्ली। आईसीसी की ताज़ा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में इस बार बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। लंबे समय तक शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए इंग्लैंड के जो रूट को उनकी नंबर वन की कुर्सी छोड़नी पड़ी है। इस बार इंग्लैंड के ही युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, ट्रेविस हेड, कामेंदु मेंडिस और टेम्बा बावुमा को भी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है।

हैरी ब्रूक ने कब्जाया शीर्ष स्थान

आईसीसी की ओर से जारी नई टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक अब दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ और उनकी रेटिंग अब 898 हो गई है। जो रूट, जो पहले नंबर पर थे, अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनकी रेटिंग 897 है, जो ब्रूक से सिर्फ एक अंक कम है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 812 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल ने भी अपनी चौथी रैंकिंग बरकरार रखी है, उनकी रेटिंग 811 है।

ट्रेविस हेड को सेंचुरी का मिला इनाम

भारत के खिलाफ हाल ही में हुए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने का ट्रेविस हेड को बड़ा फायदा मिला है। उन्होंने एक ही बार में छह स्थानों की छलांग लगाई और 781 की रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस ने भी एक स्थान की बढ़त हासिल की है। वे अब 759 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने तीन स्थान की छलांग लगाकर 753 रेटिंग के साथ सातवां स्थान हासिल किया।

ऋषभ पंत को हुआ नुकसान

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस बार नुकसान झेलना पड़ा है। वे तीन स्थान फिसलकर 724 की रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। पाकिस्तान के साउद शकील की भी 724 की रेटिंग है, इसलिए वे पंत के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी तीन स्थान का नुकसान हुआ और वे 729 की रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर आ गए हैं।

रैंकिंग में बदलावों पर नजर

नई रैंकिंग में कई शीर्ष खिलाड़ियों की स्थिति में बदलाव हुआ है। जहां कुछ बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से लंबी छलांग लगाई है, वहीं कुछ को नुकसान का सामना करना पड़ा है। आने वाले मुकाबलों में इन रैंकिंग में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Exit mobile version