News Room Post

Gautam Gambhir Corona Positive: कोरोना की चपेट में आए गौतम गंभीर, पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट कर दी जानकारी

gautam gambhir

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं। सांसद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट कराया, टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अब उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने की अपील की है।

ट्वीट कर दी संक्रमित होने की जानकारी

सांसद गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल से संक्रमण के शिकार होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, मैंने आज COVID के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण करवाएं। #StaySafe”।

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर है गंभीर

आपको बता दें कि गौतम गंभीर लंबे समय से चर्चाओं में बने हुए हैं। इसके साथ ही उन्हें हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स) का भी मेंटर बनाया गया है। गौरतलब है की लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी टीम है। वो लगातार इसको लेकर बीते दिनों से इंटरव्यू भी दे रहे थे, हालांकि वो टीम से जुड़े सभी काम ऑनलाइन ही कर रहे थे।

Exit mobile version