News Room Post

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में 5 बार की चैंपियन ब्राजील की बड़ी हार, क्रोएशिया ने पेनल्टी में पीटा

croatia beats brazil in fifa wc 2022

दोहा। कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले क्वॉर्टर फाइनल मैच में 5 बार की कप विजेता ब्राजील को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार रात को हुए मुकाबले में उसे पिछली बार के रनर्स अप रहे क्रोएशिया ने हराकर मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ब्राजील के लिए बस संतोष की बात ये रही कि उसके खिलाड़ी नेमार ने महानतम फुटबॉल खिलाड़ी पेले के गोल्स की बराबरी कर ली। अब क्रोएशिया का सेमीफाइनल मुकाबला 13 दिसंबर को अर्जेंटीना से होगा। एक अन्य क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 गोल से हरा दिया।

बात ब्राजील और क्रोएशिया के मुकाबले की करें, तो दोनों का मैच रोमांचक रहा। निर्धारित 90 मिनट तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं। एक्स्ट्रा टाइम में पहले ब्राजील की तरफ से लुकास पिक्वेटा की मदद से नेमार ने क्रोएशिया पर गोल दागा। इससे ब्राजील 1-0 से आगे हो गया। तब लगने लगा कि ब्राजील अब मैच जीत जाएगा, लेकिन ब्राजील की बढ़त को क्रोएशिया के स्ट्राइकर ब्रूनो पेटकोविच ने धता बता दिया। पेटकोविच ने मिस्लाव ओसेक की मदद से गोल दागकर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ। जिसमें क्रोएशिया ने ब्राजील को 4-2 गोल से पटकनी दे दी।

ब्राजील के साथ दुखद ये है कि वो 2014 के बाद से अब तक एक बार भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है। वो पिछली बार भी क्वॉर्टर फाइनल में हार गया था। नेमार ने हालांकि, इस मैच में 1 गोल दागा और 77 अंतरराष्ट्रीय गोल दागने के पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब सबकी नजर 13 दिसंबर की रात भारतीय समय के मुताबिक 12.30 बजे रहेगी। जब क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच को क्रोएशिया ने जीत लिया, तो फिर वो लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच जाएगा। जहां वो जीत हासिल कर पिछली बार के रनर्स अप रहने का बदला चुका सकता है।

Exit mobile version