News Room Post

CWC 2022: नहीं दिख रहा अंग्रेजों में राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर उत्साह, महिला यूरो को मिल रही ज्यादा तवज्जो

barmigham

नई दिल्ली। 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आयोजन होने वाला है। लंदन ओलंपिक (2012) के बाद इंग्लैंड उनके देश में सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी करने के लिए तैयार तो दिख रहा है। लेकिन स्थानीय लोगों में इसको लेकर दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है। बता दें कि 72 देशों के 5000 से ज्यादा खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग लेने वाले हैं।

कॉमनवेल्थ से ज्यादा महिला यूरो को मिल रही तवज्जो

इस साल इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ जैसे खेल के बड़े प्रारुप आयोजन हो रहा है। इन सब के बाद भी इंग्लैंड के लोगों में कॉमनवेल्थ को लेकर ज्यादा रोमांच नजर नहीं आ रहा है। यदि इंग्लैंड के शहरों पर नजर डाले तो राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े कुछ बोर्ड तो नजर आ रहे है, लेकिन वहां के स्थानीय लोग कॉमनवेल्थ से ज्यादा महिला यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। लोगों का ठीक इससे इतर वहां के स्थानीय अखबारों में भी कॉमनवेल्थ की जगह महिला यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप को तवज्जो मिल रही है।

नीरज हुए बाहर, दो महिला खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले भारत के लिहाज से भी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को लेकर एक परेशान करने वाली खबर सामने आई। दरअसल, हिंदुस्तान के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा इंजरी के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए है। ये भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा से पूरे देश को उम्मीदें थी। इसके बाद महिला क्रिकेट टीम की तरफ से भी एक बुरी खबर सामने आई। जानकारी मिल रही है कि महिला क्रिकेट टीम दो सदस्यों को कोरोना हो गया है। जिसके चलते पूरी टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version