News Room Post

Asia Cup 2023, IND vs NEP: ‘भाई पाकिस्तानी टीम में जाओ ‘, ईशान किशन ने छोड़ा आसान कैच, तो भड़के फैंस ने दी ये हिदायत

नई दिल्ली। नेपाल के खिलाफ मैदान में उतरी टीम इंडिया की फिल्डिंग ने प्रशंसकों को खासा निराश कर दिया है। जिस तरह से श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ईशान किशन ने आसान से कैच छोड़े हैं, उसे लेकर सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की फिल्डिंग की जमकर आलोचना की जा रही है। लगातार सवाल यही उठ रहे हैं कि आखिर क्या इस तैयारी के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप के मैदान में उतरेगी। फिलहाल, सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की फिल्डिंग की जमकर आलोचना की जा रही है, लेकिन जिस तरह से ईशान किशन ने आसान-सा कैच छोड़ा है, उसके बाद उन्हें पाकिस्तानी टीम में शामिल होने की हिदायत दी जा रही है।


कहा जा रहा है कि आपको वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम में शामिल हो जाना चाहिए। कोई गुरेज नहीं यह कहने में ईशान किशन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 263 रन का स्कोर खड़ा करवाया था, लेकिन नेपाल के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने फिल्डिंग की है, उसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। आइए, आगे आपको सोशल मीडिया के माहौल से रूबरू कराते हैं।

ईशान किशन के कैच छोड़े जाने पर कप्तान रोहित शर्मा का अग्रेसन भी देखने को मिला। जिसे आप खुद भी देख सकते हैं। उधऱ, नेपाली बल्लेबाज अभी आक्रमक मुद्रा में नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाफ लगातार चौके-छक्कों की बरसात कर रहे हैं। कोई गुरेज नहीं यह कहने में कि जिस तरह से टीम इंडिया नेपाली बल्लेबाजों को जिस तरह से हल्के में ले रही थी, असल मायने में वो उतनी हल्की नहीं है, तो ऐसे में टीम इंडिया अब अलर्ट मोड पर आने की जरूरत है।

Exit mobile version