News Room Post

ICC Rankings: बुमराह इस खिलाड़ी को पछाड़ कर बने वनडे के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन का मिला फायदा

jasprit bumrah

नई दिल्ली। बीते मंगलवार 12 जुलाई को भारत और इंग्लैंड (Ind Vs England) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच को भारत ने एकतरफा जीत लिया और इसके एकतरफा मैच बनाने में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बहुत बड़ा योगदान रहा। गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को पेवेलियन भेज दिया। एकदिवसीय क्रिकेट (One Day) में ये बुमराह का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इसके अलावा बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाद भी बन गए हैं।


बुमराह बने नंबर 1 गेंदबाज 

इंग्लैंड के साथ बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें शानदार तोहफा भी मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, आईसीसी ने बुधवार को एक ताजा आकड़ा जारी किया और ये एकदिवसीय क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग को लेकर था। इस रैंकिंग के मुताबिक वर्तमान में जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज  बन गए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे लेकिन इंग्लैंड के साथ बुमराह के दमदार प्रदर्शन ने खुद को पहले स्थान पर काबिज कर लिया है।

आईसीसी द्वारा जारी इस रैंकिग में बुमराह के ट्रेंट बोल्ट दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनके अलावा तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हैं।

Exit mobile version