News Room Post

UAE: “बुर्ज खलीफा’ पर चढ़ा टी20 वर्ल्ड कप का खुमार, टीम इंडिया की नई जर्सी में रंगी दिखी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत

burj khalifa

नई दिल्ली। यूएई में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होना है। एक दिन पहले बुधवार को टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी नई जर्सी को लॉन्च किया। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत “बुर्ज खलीफा’ पर भी भारतीय जर्सी को देखने को मिली। नई जर्सी को लॉन्च होने के दिन ही ‘बुर्ज खलीफा’ टीम इंडिया की इसी जर्सी के रंग में रंगी नजर आई। रात के अंधेरे में ये इमारत नई जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर के रोशनी में जगमगाती दिखाई दी। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जर्सी के साथ तस्वीर नजर आ रही है।


MPL स्पोर्ट्स ने जारी किया वीडियो

MPL ने इंस्टाग्राम अकांउट पर बुर्ज खलीफा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया की जर्सी और सभी खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “पहली बार टीम इंडिया जर्सी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर चढ़ी है! #ShowYourGame और टीम इंडिया का समर्थन करें (4:46 से शुरू)।”

आपको बता दें, विश्व कप-2021 से पहले बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों नई जर्सी मिली। बीसीसीआई ने खुद इस जर्सी को जारी किया है। इस बार की जर्सी पहले बार की जर्सी से कुछ खास तो नहीं, लेकिन थोड़ी सी अलग है। पहले वाली जर्सी भी नीले रंग की थी और इस बार की जर्सी भी नीले रंग की है, लेकिन इस बार का रंग थोड़ा सा ज्यादा डार्क है, और इसके अलावा पिछले बार की जर्सी में तिरंगा झंड़ा बना हुआ था, जो कि इस बार नहीं है। बस, तिरंग वाली जगह पर एक हल्का सा डिजाइन बना हुआ है।


ऐसा है टीम इंडिया का प्लान

चलिए, अब हम आपको टीम इंडिया के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताए चलते हैं कि आने वाले दिनों में भारतीय टीम का किन टीमों के साथ मैच होने जा रहे हैं। टीम इंडिया आगामी 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इसके बाद आगामी 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इसके बाद टीम इंडिया तीन नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी। खैर, इससे पहले पांच नवंबर को टीम इंडिया को अपना अगला मैच खेलना है। यह दोनों ही मैच दुबई में खेले जाएंगे।

Exit mobile version