News Room Post

FIFA World Cup: कैमरून ने रचा इतिहास, 24 साल बाद ब्राजील को हराकर किया ग्रुप-स्टेज के अंतिम मुकाबले से बाहर

FIFA World Cup: ब्राजील विश्व का पहला ऐसा देश रहा है जिसने 24 सालों में ग्रुप-स्टेज में कोई मुकाबला नहीं हारा लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब उसे  ग्रुप-स्टेज के अपने अंतिम में हार का सामना करना पड़ा है

नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कैमरून ने इतिहास रच दिया है। कैमरून ने पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को  0-1 से हरा दिया है। इस मैच के हीरो विन्सेंट अबूबकर रहे,जिन्होंने स्टॉपेज टाइम से चंद मिनट पहले आखिर गोल किया और टीम को विजय बनाया। इसके अलावा कैमरून दुनिया का वो पहला अफ्रीकी देश बन चुका है जिसने विश्व कप के इतिहास में  ब्राजील को धूल चटाई है लेकिन दुख की बात ये है कि टीम अगले राउंड में नहीं पहुंची है।

24 साल का तोड़ा रिकॉर्ड

ब्राजील विश्व का पहला ऐसा देश रहा है जिसने 24 सालों में ग्रुप-स्टेज में कोई मुकाबला नहीं हारा लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब उसे  ग्रुप-स्टेज के अपने अंतिम में हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी बार 1998 के वर्ल्ड कप में ब्राजील को नार्वे से हार का सामना करना पड़ा था जिसने उसे 1-2 से हराया था। अब हार के बाद ब्राजील  प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए तैयार होगा,जहां उसका मुकाबला अब साउथ कोरिया से होना है।


पहली बार नहीं हुआ उलटफेर

वर्ल्ड कप में उलटफेर का ये मामला पहला नहीं है। इसी वर्ल्ड कप में कई टीमों को उसका सामना करना पड़ा है और ग्रुप-स्टेज से बाहर होना पड़ा है। अभी तक पुर्तगाल और फ्रांस,अर्जेंटीना,बेल्जियम और जर्मनी जैसी टीमों को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। बेल्जियम  2 बार और जर्मनी 4 बार उलटफेर का शिकार हुई हैं जिसके चलते उन्हें ग्रुप-स्टेज से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। बात करें बाकी मैच की तो अब स्विट्जरलैंड प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है।  स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है।

Exit mobile version