News Room Post

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बौखलाए कप्तान बाबर आजम, हसन अली पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- वो कैच था मैच का टर्निंग पॉइंट

babar azam

नई दिल्ली। गुरुवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम का टी-20 विश्व कप 2021 में सफर खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में हसन अली ने 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा। जिसके बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच में जीत का झंडा लहरा दिया। 5 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए। आजम का गुस्सा भी हसन अली पर फूटा और उन्होंने उस कैच को मैच का टर्निंग पॉइंट भी बताया।

मैच के बाद बाबर आजम ने कहा, “सब कुछ हमारी रणनीति के अनुसार चल रहा था। हमारा स्कोर भी अच्छा था लेकिन हमारी गेंदबाज़ी उतनी सटीक नहीं थी। अगर आप ऐसे मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा। यह मैच का टर्निंग प्वाइंट भी था।” हालांकि पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि खिलाड़ी आगे और बेहतर खेल दिखाएंगे। उन्होंने कहा, “हमने जिस तरीके से पूरे टूर्नामेंट खेल दिखाया वह शानदार था। हम आने वाले दिनों में टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई।”

आखिर हुआ क्या था 19वे ओवर में…

हुआ कुछ यूं था कि शाहीन अफरीदी द्वारा 19वे ओवर की फेंकी गई तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने लेग साइड की तरफ हवा में शॉट खेला। वेड की ये गेंद सीधे हसन अली के हाथों में गई लेकिन वो कैच को पकड़कर नहीं रखे और गेंद उनके हाथों से छिटक गई। पाकिस्तान का तेज गेंदबाज हसन के हाथों से इस कैच के छुटने के बाद पाकिस्तान की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत पर मानों मुहर लग गई हो। इसके बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच में जीत का झंडा लहरा दिया।

Exit mobile version