News Room Post

Bangladesh T-20 League: CCH vs COV, Match 18, जानें किसका पलड़ा है भारी? कैसी हो आपकी ड्रीम इलेवन टीम? और कैसा रहेगा पिच का मिजाज

Dream eleven

नई दिल्ली। बांग्लादेश के शेरे-बंग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में जब गुरुवार को चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) और कोमिला विक्टोरियंस (Comilla Victorians) की टीमें आमने सामने होंगी, तो दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी। मैच पांच बजे से शुरू होना निश्चित है, मौसम के भी अनुकूल रहने की उम्मीद है। बता दें कि चट्टोग्राम चैलेंजर्स अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है, जबकि कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करके दूसरे स्थान को मजबूती से बरकरार रखा है। वहीं चट्टोग्राम चैलेंजर्स की टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं, और केवल 3 में ही जीत सुनिश्चित किया है। इस सीजन में दोनों टीमों की एक बार भिड़ंत हो चुकी है, जहां कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने चैलेंजर्स को 52 रनों से मात दी थी।

पिच रिपोर्ट

शेरे-बंग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच किसी भी डिपार्टमेंट से भेदभाव नहीं करती है। चाहें गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, सबको यहां बराबर फायदा मिलता है। बीच के ओवरों में स्पिनर्स घातक हो सकते हैं।

औसत स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर यहां 135 का रहा है। वैसे बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी यहां ज्यादा निश्चित नहीं हो सकती, लेकिन थोड़ा सा फायदा जरूर रहता है।

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

विल जैक्स, मेंहदी हसन मिराज, करीम जनत, फॉफ डु प्लेसिस

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

लिटन दास, डु प्लेसिस, कैमरन डेलपोर्ट, विल जैक्स(vc), वी हॉवेल, करीम जनत, अफीफ  हुसैन, मेंहदी हसन मिराज(c), एम रहमान, नसीम अहमद, टी. इस्लाम

Exit mobile version