News Room Post

Champions Trophy 2025 Will Be Held On Hybrid Model : हाईब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी, न्यूट्रूल वेन्यू पर होंगे भारत के सभी मैच, आईसीसी ने पाकिस्तान को भी दिया तोहफा

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर मचे असमंजस के बीच आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है। आईसीसी ने भारत की बात को मानते हुए चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर ही कराने पर मोहर लगा दी है। अब भारत के जो भी मैच होंगे वो पाकिस्तान की जगह किसी दूसरे देश (न्यूट्रल वेन्यू) में खेले जाएंगे। हालांकि पाकिस्तान को भी आईसीसी ने निराश नहीं किया है। आईसीसी ने साफ किया है कि 2027 तक होने वाले हर टूर्नामेंट हाईब्रिड व्यवस्था लागू रहेगी। इसके तहत भारत में जो आईसीसी टूर्नामेंट होंगे पाकिस्तान की टीम भी अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।

आईसीसी ने पाकिस्तान को एक तोहफा भी दिया है। 2028 में होने वाली महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी आईसीसी ने पाकिस्तान को दी है। हालांकि इसमें भी न्यूट्रल वेन्यू की व्यवस्था जारी रहेगी। आपको बता दें कि भारत में अगले साल 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। वहीं इसके एक साल बाद 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त रूप से मेजबानी में पुरुष टीम का टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में इन दोनों ही टूर्नामेंट में पाकिस्तानी की टीम अपने सभी मुकाबले भारत से बाहर किसी दूसरे देश में खेलेगी। अब जल्द ही आईसीसी के द्वारा चैपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी किया जा सकता है।

आपको बता दें कि अगले साल फरवरी-मार्च में संभावित चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया और भारत के मैच यूएई या किसी अन्य देश में कराने का प्रस्ताव आईसीसी के समक्ष रखा। आईसीसी ने जब चैंपियंस ट्रॉफी हाईब्रिड मॉडल पर कराने की बात की तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस पर राजी नहीं हुआ। बाद में चर्चा यह भी होने लगी कि अगर पाकिस्तान नहीं माना तो उससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। अब काफी खींचतान के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को इसके लिए राजी कर लिया है।

Exit mobile version