नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को हल्का फायदा हुआ है, जबकि यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं, भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप 10 से और दूर खिसक गए हैं, जिससे उनकी वापसी की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं।
जो रूट ने बरकरार रखी शीर्ष स्थान पर पकड़, केन विलियमसन दूसरे स्थान पर
आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट ने अपनी नंबर एक की पोजिशन को बरकरार रखा है। उनकी रेटिंग 903 है और वर्तमान में उनके सामने कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 804 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच रेटिंग का यह अंतर आसानी से नहीं पाटा जा सकेगा। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक को एक स्थान का फायदा हुआ है, जिससे वे 778 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
Rishabh Pant is becames Move number 6 ICC TEST BATTERS RANKINGS
Congratulations pant pic.twitter.com/5CiK5Zzziq— MANU. (@Manojy9812) November 6, 2024
यशस्वी जायसवाल को नुकसान, पंत ने लगाई छलांग
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में यशस्वी जायसवाल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके कारण वे एक पायदान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं और उनकी रेटिंग अब 777 की हो गई है। वहीं, स्टीव स्मिथ 757 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। इस सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बाकी बल्लेबाजों से बेहतर रहा, जिसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा है। उन्होंने पांच स्थान की छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंचकर 750 की रेटिंग हासिल की है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज निराशाजनक रही। कोहली अब 655 रेटिंग के साथ आठ पायदान नीचे खिसककर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, रोहित शर्मा को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वे 629 रेटिंग के साथ 26वें स्थान पर चले गए हैं। दोनों बल्लेबाजों के लिए टॉप 10 में वापसी करना अब मुश्किल दिखाई दे रहा है और इसके लिए उन्हें लगातार बड़ी पारियां खेलनी होंगी।