News Room Post

RCB vs LSG : लखनऊ ने आरसीबी को एक विकेट से करारी मात, निकोलस पूरन ने जड़ा इस आईपीएल सीजन का सबसे तेज अर्धशतक

नई दिल्ली। आज एक बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई है। आपको बता दें कि इससे पहले सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में लखनऊ ने नौ विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया।

लखनऊ को पहला झटका

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ को पहला झटका लगा है। दरअसल, लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे कायेल मेयर्स बिना खाता खोले पवेलियन रवाना हो गए। उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर चलता कर दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू 

213 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कप्तान लोकेश राहुल और कायेल मेयर्स ने पारी की शुरुआत की है। दोनों ही खिलाड़ी पावरप्ले के साथ मैदान में उतरने की कोशिश करेंगे।

बैंगलुरु ने लखनऊ के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा

बैंगलुरु ने लखनऊ के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा है।

200 के पार पहुंची आरसीबी 

एक विकेट के नुकसान पर आरसीबी ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं।

150 के पार आरसीबी का आंकड़ा 

फ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।

डुप्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक 

आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली के बाद डुप्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अब तीन छक्के और तीन चौके लगाए हैं।  उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी का स्कोर 1 विकेट के नुकसान 130 के आंकड़े पर पहुंच चुका है।

RCB 130 पार 

एक विकेट के नुकसान पर आरसीबी 130 रन का आंकड़ा पार कर चुकी है। फाफ डु प्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल की शानदार साझेदारी की बदौलत मुमकिन हो पाया है। दोनों ने मिलकर आरसीबी का स्कोर 130 रन के पार पहुंचा दिया है। फाफ डुप्लेसिस अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

RCB पहुंची 100 के पार 

आरसीबी का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं। दोनों अब तेज गति से रन बनाने की कोशिश करेंगे और आरसीबी को अच्छे स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे। 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आरसीबी का स्कोर 114 पर पहुंच चुका है।

RCB को पहला झटका

96 रन पर आरसीबी को पहला झटका लगा है। विराट 44 गेंदों में 66 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो चुके हैं। विराट को अमित मिश्रा ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया है।

कोहली ने जड़ा आईपीएल में 46वां अर्धशतक

आईपीएल ने 46वां अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 35 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। इसके अलावा वे चार चौके और तीन छक्के भी लगा चुके हैं। उधर, 10 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर बैंगलोर का स्कोर 87 पर पहुंच चुका है।

बैंगलोर 50 पार 

बैंगलोर की शानदार लय का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि टीम बिना किसी विकेट के नुकसान पर 50 रन का आंकड़ा पार कर चुकी है। उधर, कोहली अर्धशतक के मुहाने पर दस्तक दे चुके हैं। इसके अलावा प्लेसिस संभलकर एक-एक कदम फूंक-फूंक रख रहे हैं।

बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू

बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस की सलामी जोड़ी क्रिज पर है। वहीं, लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी की कमान जयदेव उनादकट ने थामी है।

RCB vs LSG Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
सब्स्टीट्यूट्सः कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाशदीप, माइकल ब्रेसवेल।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
सब्स्टीट्यूट्सः आयुष बदोनी, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सम्स।

Exit mobile version