News Room Post

IPL 2022: ‘तुमसे ना हो पाएगा’, RCB की करारी हार के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘चोकली’, मीम्स देख पकड़ लेंगे पेट

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम के आगे जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा था। आरआर की टीम ने इस लक्ष्य को महज तीन विकेट खोकर 11 गेंदें शेष रहते ही पूरा कर लिया।

IPL 2022...

नई दिल्ली। बीते दिन शुक्रवार रात संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को क्वालीफायर 2 में 7 विकेट से मात देकर जीत हासिल की। इस मुकाबले में जहां एक ओर राजस्थान रॉयल्स (RR) के खाते में धमाकेदार जीत आई तो वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी शिकस्त देखने को मिली। बात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करें तो साल 2008 से टीम ने कुल 8 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। दो बार फाइनल में भी आई0000000 लेकिन आज तक टीम खिताब को अपना बनाने में कामयाब नहीं हो पाई है। इस खिताब को अपना बनाने के लिए टीम ने कप्तान के साथ पूरा मैनेजमेंट में बदलाव किया लेकिन बीते दिन हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार फिर खिताब जीतने से दो कदम दूर रह गई। एक ओर जहां संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से धूल चटाकर आईपीएल 2022 से बाहर का रास्ता दिखाया तो वहीं, दूसरी ओर आरसीबी के खिताब का सपना टूटते ही ट्विटर पर मीम्स की भी बाढ़ आ गई।

ट्विटर यूजर्स ने न सिर्फ आरसीबी को लेकर कई मीम शेयर किए बल्कि आरसीबी की इस करारी हार को देखकर कुछ देर में ‘#Chokli’ ट्विटर पर छा गया। एक यूजर ने इस दौरान केजीएफ का डायलॉग भी शेयर किया। अपने ट्वीट में यूजर ने लिखा, ‘ट्रॉफी, ट्रॉफी, ट्रॉफी, आई लाइक ट्रॉफी, बट ट्रॉफी डोंट लाइक मी’। वहीं, एक मीम में मैदान पर पहुंची एक आरसीबी फैन की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें लड़की ने पोस्टर पकड़ा हुआ है जिसमें लिखा है जब तक आरसीबी खिताब नहीं जीत जाती वो शादी नहीं करेगी।

कैसा रहा दोनों टीमों के बीच मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम के आगे जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा था। आरआर की टीम ने इस लक्ष्य को महज तीन विकेट खोकर 11 गेंदें शेष रहते ही पूरा कर लिया। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 60 गेंदों पर 10 चौकों और 6 छक्कों लगाकर 106 रनों की नाबाद पारी खेली। अब 29 मई को राजस्थान रॉयल्स हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ खिताबी जंग लड़ेगी।

Exit mobile version