News Room Post

Rishabh Pant Car Accident: क्रिकेटर पंत से मिलने पहुंचे CM धामी ने कार एक्सीडेंट पर दिया बड़ा बयान, बताई हादसे की वजह

नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को भीषण सड़क हादसा था। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में पंत बाल-बाल गए। पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पंत की हेल्थ बुलेटिन पर परिवारवालों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस भी नजर बनाए हुए है। इसके अलावा प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी भी पंत की मां से फोन पर बातचीत कर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके है। हालांकि पंत के कार हादसे को लेकर एक विवाद छिड़ा हुआ है। माना जा रहा था कि क्रिकेटर को नींद की झपरी आने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। वहीं ऐसे भी खबर है कि कार की स्पीड ज्यादा होने की वजह से ये सड़क हादसा हुआ है। लेकिन इसी बीच पंत के सड़क हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है।

सीएम धामी के मुताबिक, पंत की कार का एक्सीडेंट की वजह सड़क में गड्ढे की वजह से हुआ है। पंत गड्ढे से अपनी कार को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठे और ये भीषण हादसा हो गया। बता दें कि सीएम धामी रविवार को ऋषभ पंत की हेल्थ अपडेट लेने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंत की मां से भी भेंट की।

सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, ”पिछले 2 दिनों में काफी सुधार हुआ है। डॉक्टर और BCCI के लोग संपर्क में है। मेरी उनकी (ऋषभ पंत) मां से भी बात हुई है। वो सभी लोग जो इलाज चल रहा है उससे संतुष्ट हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ हों।” इसके सीएम धामी ने बताया, पंत ने मुझे बताया कि हादसे के दौरान कई लोगों ने उनकी हेल्प की।

बता दें कि 30 दिसंबर को क्रिकेटर पंत अपने मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। वो कार खुद ड्राइव कर रहे थे। पंत गाड़ी में अकेले थे। इस दौरान रुड़की के नारसन बॉर्डर पर उनकी मर्सिडीज कार हादसे की शिकार हो गई। कार डिवाइडर से टक्कर गई और कुछ ही देर बात उनकी कार धूं-धूकर जल गई। वहीं पंत ने कार का शीशा तोड़कर किसी तरह से अपनी जान बचाई। पंत के कार हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

Exit mobile version