News Room Post

IND Vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं ऋषभ पंत या नहीं, कोच गौतम गंभीर ने किया कंफर्म..

IND Vs NZ 2nd Test: बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान पंत को घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। पंत की चोट के चलते उनके दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बना हुआ था। हालांकि, गंभीर ने साफ किया कि पंत पुणे में न सिर्फ खेलेंगे बल्कि विकेटकीपिंग भी करेंगे।

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगी। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हैं और वे इस मैच में खेलेंगे। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान पंत को घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। पंत की चोट के चलते उनके दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बना हुआ था। हालांकि, गंभीर ने साफ किया कि पंत पुणे में न सिर्फ खेलेंगे बल्कि विकेटकीपिंग भी करेंगे।


पंत ने ट्रेनिंग सेशन में की विकेटकीपिंग

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वह पूरी तरह ठीक हैं और कल मैच में विकेटकीपिंग करेंगे।” पंत ने मंगलवार को भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने कुछ समय के लिए विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस भी की। हालांकि, सवाल बना हुआ है कि क्या पंत पूरे मैच में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कर पाएंगे। विकेट के पीछे पंत की मौजूदगी भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सुंदर को मिल सकता है मौका

ऋषभ पंत के पूरी तरह फिट होने की पुष्टि के बाद अब प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ चर्चा बाकी है। गंभीर ने कहा कि वाशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर के रूप में मौका दिया जा सकता है। वहीं, शुभमन गिल भी अपनी चोट से उबर चुके हैं और उनके खेलने की संभावना भी जताई जा रही है। अंतिम फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा।


बुमराह को आराम नहीं मिलेगा

भारत की टीम फिलहाल 0-1 से पिछड़ी हुई है, ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट में आराम मिलने की संभावना काफी कम है। वहीं, मोहम्मद सिराज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट आकाश दीप को मौका दे सकता है। आकाश दीप ने ट्रेनिंग सेशन में लगातार सक्रियता दिखाई है और उन्होंने बल्लेबाजी की भी जमकर प्रैक्टिस की है।

 

Exit mobile version