News Room Post

कोरोनावायरस से कारण भारतीय महिला टीम ने बैड़मिंटन एशियन चैम्पियनशिप से नाम वापस लिया

badminton asia

नई दिल्ली।  भारतीय महिला टीम ने कोरोनावायरस के कारण सोमवार से शुरू हो रही बैडमिंटन एशियाई चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया। पुरुष टीम हालांकि इस टूर्नामेंट में खेलेगी और रविवार को मनीला, फिलीपींस के लिए रवाना होगी जहां यह टूर्नामेंट खेला जाना है। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव अजय कुमार सिंघानिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।


अजय ने बयान में कहा, “कोरोनावायरस के कारण फैली खतरनाक स्थिति के चलते महिला टीम ने 11 से 16 फरवरी 2020 के बीच फिलीपींस के मनीला में होने वाली बैडमिंटन एशियाई चैम्पियनशिप से नाम वापस ले लिया है।”

बयान के मुताबिक, “बीएआई ने बैडमिंटन एशिया (बीए) से स्वास्थ सुविधाओं को लेकर बात की। बीए से आश्वासन मिलने के बाद बीएआई ने इस पर भारतीय टीम से बात की। पुरुष टीम मनीला जाने के लिए तैयार हो गई है जबकि माता-पिता और खिलाड़ियों की चिंता के कारण महिला टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है। पुरुष टीम नौ फरवरी (रविवार) को मनीला के लिए रवाना होगी।”

Exit mobile version