News Room Post

कोरोना का कहर : सीरीज रद्द होने के बाद अब कोलकाता के रास्ते स्वदेश लौटेगी अफ्रीकी टीम

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर से इससे समय हर देश, हर व्यक्ति, हर विभाग परेशान है। इटली से लेकर दुबई तक भारत से लेकर अमेरिका तक हर कोई कोरोनावायरस के डर में जी रहा है। इस वक्त पूरे दुनियां में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं। तो वहीँ दूसरी तरफ क्रिकेट पर भी कोरोनावायरस का असर देखने को मिल रहा है। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता के रास्ते मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना होगी। मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन कोरानावायरस के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई है।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अब सोमवार को कोलकाता पहुंचेगी और फिर मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना होगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक अफ्रीकी टीम दुबई के रास्ते स्वदेश पहुंचेगी।

डालमिया ने कहा, “वे (दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम) सोमवार को यहां पहुंचेगी और अगले दिन सुबह स्वदेश के लिए रवाना होगी। बीसीसीआई एयरपोर्ट के पास ही उनके रहने की इंतजार कर रहे हैं। हमने इस बारे में मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है।”

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था।इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था और कोरोनावायरस के कारण बाद में उसे भी रद्द कर दिया गया था।

बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत, हर तरफ कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा है। घरेलू मैचों को स्थगित करते हुए बीसीसीआई ने बयान में कहा, “कोरोनावायरस के चलते बीसीसीआई ने फैसला किया है कि ईरानी कप, सीनियर महिला वनडे नॉक आउट, विज्जी ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे चैलेंज, महिला अंडर-19 वनडे नॉक आउट, महिला अंडर-19 टी-20 लीग, सुपर लीग और नॉक आउट, महिला अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी, महिला अंडर-23 नॉक आउट, महिला अंडर-23 वनडे चैलेंजर जैसे सभी टूर्नामेंट्स को अगले नोटिस तक स्थगित किया जाता है।”

Exit mobile version