News Room Post

कोरोनावायरस : टी-20 विश्व कप समय पर ही कराने को लेकर आश्वस्त है ICC

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के लिए जरिए बैठक की और वह इस बात को लेकर आश्वस्त है कि इसी साल आस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्वकप समय पर ही होगा।

इस समय पूरे विश्व में कोरोनवायस का कहर जारी है और इसी कारण टोक्यो ओलम्पिक-2020 को टाल दिया गया है। ऐसे में आईसीसी टी-20 विश्व कप को लेकर आश्वस्त दिख रही है। टी-10 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है।

आईसीसी की बैठक के बाद सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि टी-20 विश्व कप समय पर ही होगा, रणनीति में किसी तरह का बदलाव नहीं करेंगे। सूत्र ने कहा, “हमारी रणनीति है कि टूर्नामेंट समय पर ही हो और हम सभी तरह की संभावना को देख रहे हैं।”

यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर साबित हो सकती है, जो टोक्यो ओलम्पिक-2020 के रद्द होने के बाद चिंतित थे। कोरोनावायरस के कारण अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति और जापान की सरकार ने खेलों को महाकुंभ को एक साल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया था।

Exit mobile version