News Room Post

Shahid Afridi Corona Positive: दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए शाहिद अफरीदी, PSL से हुए बाहर!

नई दिल्ली। पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह इस साल के पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान पीसीबी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वह टीम से जुड़ेंगे। अफरीदी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के शुरुआती मैचों में भाग नहीं लेंगे और लाहौर के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल होंगे। अफरीदी ने व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण पीएसएल सीजन सात के बायो बबल को छोड़ दिया है। अफरीदी ने कहा कि वह बायो बबल से बाहर निकल गए हैं और आवश्यक तीन दिवसीय क्वारंटीन अवधि को पूरा करेंगे, जिसके बाद वह क्वेटा टीम में शामिल होंगे।

जियो न्यूज को सूत्रों ने बताया कि ऑलराउंडर ने फ्रेंचाइजी प्रबंधन से व्यक्तिगत और स्वास्थ्य मुद्दों के कारण बायो-बबल से उन्हें माफ करने के लिए कहा था। सूत्रों ने बताया कि अफरीदी ने प्रबंधन को बताया है कि वह पीठ दर्द से पीड़ित हैं और उनकी पत्नी के एक रिश्तेदार का निधन हो गया है। कराची के नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाला इस साल का पीएसएल अफरीदी का आखिरी टूर्नामेंट होगा।

गौरतलब है कि शाहिद की PSL के पिछले सीजन में मुल्तान सुल्तांस में भागीदार थे लेकिन इस सत्र के लिए उन्हें क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने खरीद लिया है। शाहिद ने  PSL  में कुल 50 मैच खेले हैं साथ ही 3 फ्रेंचाइजी- सुल्तान, पेशावर ज़ालमी और कराची किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 465 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने अहम योगदान दिया है और सात रन प्रति ओवर से कम की इकॉनमी के साथ 44 विकेट भी लिए हैं।  बता दें शाहिद अफरीदी ने सीजन की शुरुआत से पहले एक खास इच्छा जताते हुए कहा था कि ‘पीएसएल 2022 में उनकी आखिरी उपस्थिति होगी और इसके बाद वो अपना पीएसएल करियर खिताब के साथ खत्म करना चाहते हैं।’

Exit mobile version