नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि 20 साल की शादी के बाद यह जोड़ा अब अलग हो सकता है। दोनों ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे तलाक की अटकलें और तेज हो गई हैं। 2004 में शादी के बंधन में बंधने वाले वीरेंद्र और आरती के दो बेटे हैं, आर्यवीर और वेदांत। लंबे समय से आदर्श जोड़ी माने जाने वाले इस कपल के बीच हाल ही में दूरी बढ़ने के संकेत मिले हैं। सहवाग ने दीवाली पर अपने बेटों और मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, लेकिन आरती कहीं नजर नहीं आईं।
Indian cricket legend Virender Sehwag and his wife Arti Ahlawat are reportedly getting a divorce after 20 years of marriage.
After getting married in 2004, the couple seems to have unfollowed each other on Instagram, the couple has been living apart for several months and divorce… pic.twitter.com/DyLdscANB9— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) January 24, 2025
कुछ हफ्ते पहले वीरेंद्र सहवाग ने केरल के पलक्कड स्थित विश्व नागायक्षी मंदिर की यात्रा की थी और उसकी तस्वीरें भी साझा कीं, लेकिन इस पोस्ट में भी आरती का जिक्र नहीं था। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं।
आरती अहलावत का सादा जीवन
नई दिल्ली की रहने वाली आरती अहलावत ने अपने जीवन को हमेशा लो-प्रोफाइल रखा है। उन्होंने लेडी इरविन सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन में पढ़ाई की और दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया।
प्रेम कहानी से बिछड़ने तक
वीरेंद्र और आरती की प्रेम कहानी 2000 के दशक की शुरुआत में शुरू हुई थी। 2004 में दोनों ने शादी की, जो तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के आवास पर हुई थी। शादी के बाद यह जोड़ा अपने परिवार और सहवाग के क्रिकेट करियर को संभालता रहा। लेकिन अब दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं।
सहवाग का करियर और निजी जीवन
वीरेंद्र सहवाग ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और कई भूमिकाएं निभाईं, जिनमें National Anti-Doping Agency के Anti-Doping Appeal Panel का हिस्सा बनना भी Shirt है। हालांकि, इन दिनों उनका निजी जीवन चर्चा का केंद्र बन गया है। फिलहाल, दोनों में से किसी ने भी अलग होने को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया और हालिया घटनाएं उनके रिश्ते में खटास की पुष्टि करती दिख रही हैं।