News Room Post

Covid-19: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की मदद के लिए आगे आया क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया, दान किए इतने लाख रुपये

Cricket Australia

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। संकट की इस घड़ी में हर कोई भारत की मदद के लिए आगे आ रहा है। इसी क्रमी में अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत की मदद के लिए आगे आया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कमिंस ने भी पीएम केयर्स फंड में ऑक्सीजन सप्लाई में मदद देने के लिए 37 लाख रुपए दान दिए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यूनिसेफ के कोविड-19 रिलीफ फंड में 50 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर (28 लाख 64 हजार रुपए) दान किए हैं। ये राशि मरीजों को ऑक्सीजन, कोविड-19 की टेस्टिंग किट मुहैया कराने में काम आएगी।

इससे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 1 बिट क्वाइन (करीब 41 लाख रुपये) का दान दिया था।

Exit mobile version