News Room Post

Cricket Australia’s Best Test Team Of 2024 : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम, जसप्रीत बुमराह कप्तान, जानिए और किन खिलाड़ियों का है नाम

Cricket Australia’s Best Test Team Of 2024 : बुमराह के अलावा एक और भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी मौजूदा साल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो खिलाड़ियों एलेक्स कैरी और जोश हेजलवुड को टीम में जगह दी है।

नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम का चयन किया है। इस टीम में दुनियाभर के सभी बेहतरीन खिलाड़ियों को उनके मौजूदा साल के प्रदर्शन के आधार पर जगह दी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां भी भारत के धुरंधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुमराह को टीम का कप्तान बनाया है। इस टीम बुमराह के अलावा एक और भारतीय क्रिकेटर को शामिल किया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में चुना गया है।

जसप्रीत बुमराह को कल ही आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इसके साथ ही आईसीसी ने पुरुष क्रिकेटर्स की लिस्ट में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए भी बुमराह को नॉमिनेट किया है। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस समय अपने जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत दुनियाभर में छाए हुए हैं। बुमराह ने इस टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इस साल कुल 13 टेस्ट मैच खेले जिसमें 71 विकेट अपने नाम किए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी अपनी बल्लेबाजी के दम पर काफी कमाल किया है। यशस्वी मौजूदा साल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर के दो और नॉमिनेटेड खिलाड़ी टीम में

ऑस्ट्रेलिया ने इस साल की बेस्ट टेस्ट टीम में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और श्रीलंकाई बैट्समैन कामिंडू मेंडिस को भी चुना है। इन दोनों खिलाड़ियों को भी आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया है। हालांकि टीम में इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट को शामिल नहीं किया गया है। जो रूट का नाम भी आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट टेस्ट टीम-

यशस्वी जायसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंडू मेंडिस (श्रीलंका), एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (कप्तान) (भारत), जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)।

 

Exit mobile version