नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर एक बार फिर चर्चा में हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। ऐसी खबरें हैं कि नायर को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है।
करुण नायर का चौंकाने वाला खुलासा
करुण नायर ने हाल ही में अपने संघर्षपूर्ण दिनों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि साल के 6-7 महीने ऐसे होते हैं जब वह किसी क्रिकेट फॉर्मेट में चयनित नहीं होते। नायर ने कहा, “जब मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा होता हूं, तब मैं रोजाना तीन घंटे ट्रैवल करता हूं ताकि प्रैक्टिस कर सकूं। मेरे पास कोई और विकल्प नहीं होता। इस दौरान मैं काफी इमोशनल हो जाता हूं।”
🚨 Record Alert 🚨
Vidarbha captain Karun Nair has now hit the joint-most 💯s in a season in the #VijayHazareTrophy, equalling N Jagadeesan’s (2022-23) tally of 5 centuries! 😮
📽️ Relive his fantastic knock of 122* vs Rajasthan in quarterfinal 🔥@IDFCFIRSTBank | @karun126 pic.twitter.com/AvLrUyBgKv
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 12, 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण का जलवा
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। नायर ने 6 पारियों में 664 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 664 का है। उन्होंने लगातार चार शतक जड़े हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 80 चौके लगाए हैं। उनका यह प्रदर्शन टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खोल सकता है।
2025 विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में लगातार चौथा शतक लगाने के बाद करुण नायर ने अपने चुनौतीपूर्ण दौर के बारे में बताया
(Cricket, Cricket Updates, Karun Nair, VHT 2025, Domestic Cricket, CricTracker Hindi) pic.twitter.com/MQ09P3GUGC
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) January 13, 2025
टीम इंडिया से बाहर हैं 8 साल से
करुण नायर ने 2016 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था और इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा था। लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन फीका पड़ गया। नायर ने 6 टेस्ट में 62 से ज्यादा की औसत से 374 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए।
क्या खत्म होगा वनवास?
पिछले 8 सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे करुण नायर के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का यह प्रदर्शन एक नई उम्मीद लेकर आया है। अब देखना यह है कि क्या नायर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलता है और उनका टीम इंडिया में वनवास खत्म होता है या नहीं।