News Room Post

Watch Video: शमी ने PM मोदी को ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब, कहा- उनके ड्रेसिंग रूम आने से बढ़ा मनोबल

नई दिल्ली। विश्व कप की ट्रॉफी तीसरी बार अपने नाम करने का भारत का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर विश्व कप का खिताब छठी बार अपने नाम किया। विश्व कप के फाइनल मैच में भारत की हार के बाद खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट फैंस काफी भावुक हो गए थे। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के मैदान पर ही आंसू निकले गए थे। फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद पहुंचे थे। फाइनल में हार मिलने के बाद पीएम मोदी खुद भारतीय खिलाड़ियों से मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम पहुंच गए थे। जिसका वीडियो भी सामने आया था। ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की प्रशंसा की थी और गले भी लगाया था। पीएम मोदी का ड्रेसिंग रूम से वीडियो और फोटो आने पर कांग्रेस के नेता और अन्य विरोधी ट्रोल करने लगे थे। अब ट्रोलर्स को क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने जवाब दिया है। टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी के ड्रेसिंग रूम जाने पर सवाल भी उठाए थे।

दरअसल विश्व कप 2023 समाप्त होने के बाद क्रिकेटर शमी अपने घर अमरोहा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने PM मोदी से मुलाकात पर कहा, “उस समय हम मैच हार चुके थे, ऐसे में जब प्रधानमंत्री आपको प्रोत्सहान देते हैं तो वह अलग ही कॉन्फिडेंस होता है। देश का जिम्मेदार आदमी आप साथ आया है सहानुभूति दे रहा है। यह बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि मनोबल गिर जाता है, तब अगर आपके PM साथ होते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है।”

शमी ने कहा, “…ओवर ऑल सबका प्रदर्शन काफी अच्छा था। 11 में से 10 मैच जीते। कॉन्फिडेंस की कमी नहीं थी। स्किल की कमी नहीं थी। मुझे लगता है कि एक बुरा दिन हो सकता है और वह कभी भी हो सकता है, वह दिन हमारा नहीं था।” बता दें कि मोहम्मद शमी ने गोल्डन बॉल पर कब्जा जमाया था। उन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे। हालांकि शुरुआत के 4 मैच में शमी को खेलने का मौका नहीं मिला था।

गौरतलब है कि विश्व कप में टीम इंडिया ने फाइनल से पहले अपने सभी 10 मैच जीते। लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कंगारुओं ने छठी बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। विश्व कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे।

Exit mobile version