News Room Post

Shikhar Dhawan Divorce: हो गया क्रिकेटर शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक, कोर्ट ने माना- क्रिकेटर हुए क्रूरता का शिकार

SHIKHAR DHAWAN

नई दिल्ली।क्रिकेटर शिखर धवन और  उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी का तलाक हो गया है। कोर्ट ने ये फैसला बुधवार को लेते हुए कपल का तलाक ऑफिशियली करा दिया। कोर्ट ने इस आधार पर तलाक मंजूर किया है कि क्रिकेटर शिखर धवन के साथ क्रूरता और मानसिक परेशानी हुई है। तलाक का आधार ही कोर्ट ने क्रूरता और मानसिक पीड़ा को रखा है। बता दें कि दोनों की शादी साल 2012 में अक्टूबर में हुई थीं। दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था, जिसके बाद शादी की थी। हालांकि अब दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं।

फेसबुक के जरिए हुई दोनों की मुलाकात

पेशे से आयशा मेलबर्न की किक बॉक्सर हैं। शिखर धवन से मुलाकात के बाद कपल ने एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है। बता दें कि क्रिकेटर के साथ आयशा की ये दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने एक बिजनेसमैन से शादी की थी, जिससे उनके दो बच्चे भी थे, हालांकि पहली शादी भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई।आयशा और शिखर धवन में उम्र का भी बड़ा फासला है। आयशा शिखर से 10 साल बड़ी थीं। फिलहाल आयशा अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं।

साल 2021 से आ रहीं तलाक की खबरें

न्यायाधीश हरीश कुमार ने अपनी तलाक याचिका में धवन द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को सच माना। कोर्ट का आधार ये रहा कि क्रिकेटर द्वारा लगाए गए आरोपों का आयशा द्वारा न तो विरोध किया गया और न ही बचाव किया गया। गौरतलब है कि दोनों के तलाक की खबर साल 2021 से ही आने लगी थी, जब खुद आयशा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा था। पोस्ट के बाद शिखर ने भी तलाक की खबरों की पुष्टि की। अब जाकर दोनों की राहें अलग हो गई हैं।

Exit mobile version