News Room Post

CSK को बड़ा झटका, IPL शुरू होने से पहले ही UAE से भारत लौटे सुरेश रैना, वजह जानते हैं आप?

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) आगामी आईपीएल के 2020 सीजन से बाहर हो गए हैं। जिसके पीछे उन्होंने अपने व्यक्तिगत कारण बताये हैं। इस बात की जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

हालांकि बाकी खिलाड़ी सीएसके के साथ कैम्प में बने हुए हैं और 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में रैना का अचानक आईपीएल से बाहर जाना चेन्नई सुपर किंग्स और उसे कप्तान धोनी के लिए एक बड़ा झटका है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट में लिखा, “सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट चुके हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन प्रदान करता है।”

15 अगस्त को लिया था संन्यास

गौरतलब है कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसी दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी संन्यास लिया था। रैना ने 18 टेस्ट में 768 और 226 वनडे में 5615 रन बनाए। रैना के नाम 78 टी-20 में 1605 रन हैं। टेस्ट में 1 और वनडे में 5 शतक लगाए। टी-20 में उनके नाम एक शतक है।

वहीं आईपीएल की बात करें तो सुरेश रैना इस लीग में अभी तक 193 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 5368 रन है। इस तरह रैना अभी तक आईपीएल में 493 चौके व 194 छक्के भी लगा चुके हैं।

Exit mobile version