News Room Post

CSK Vs RCB, IPL 2024: पहले मैच में CSK और RCB की ये होगी प्लेइंग 11, इन स्टार खिलाड़ियों को बैठना पड़ेगा बाहर!

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का आगाज कल से होने वाला है। पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं और जमकर वहाँ अभ्यास कर रही है. अब सवाल ये है कि पहले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी, तो चलिए आपको बताते हैं चेन्नई और बेंगलुरु टीम की संभावित 11 के बारे में।

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में 5 बार ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. साल 2024 में जैसा की संभावना है कि  महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी साल होगा, ऐसे में चेन्नई की टीम छठी बार भी आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करने इस आईपीएल में आएगी। वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु टीम की बात करें तो फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली यह टीम 17 साल का सूखा खत्म करने के इरादे से उतरेगी. हाल ही में खत्म हुए WPL में RCB की टीम ने इतिहास रचते हुए ख़िताब अपने नाम किया है। ऐसे में मेंस टीम भी आईपीएल की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. बेंगलुरु(RCB) का पहला ही मैच उस टीम के साथ है जो आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीम मानी जाती है.

CSK की प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल!

धोनी के बारे में एक बात कही जाती है वो अपने प्लेइंग 11 के साथ ज्यादा छेड़-छाड़ करना पसंद नहीं करते। ऐसे में पहले मैच में जो चेन्नई की 11 होगी वही लगभग पूरे आईपीएल में खेलती हुई दिख सकती है. पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रचिन रविंद्र पारी का आगाज करेंगे, मिडिल आर्डर में अजिंक्या रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। लोअर आर्डर में महेंद्र सिंह धोनी के साथ जडेजा और शार्दुल ठाकुर के ऊपर पारी को फिनिश करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी में धोनी के पास कई विकल्प मौजूद हैं, जिनमें शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, महेश तीक्षाना का खेलना लगभग तय है.

CSK की संभावित 11

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़(कप्तान), अजिंक्य रहाणे( मोईन अली), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्षाना।

इम्पैक्ट प्लेयर : समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान

RCB की प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल!

फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली पिछले साल की तरह पारी का आगाज करेंगे, मिडिल आर्डर में रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, मैक्सवेल खेलते हुए दिख सकते हैं. लोअर आर्डर में महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक, अनुज रावत जैसे खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी की कमान अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज के ऊपर होगी.

RCB की संभावित 11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक/ अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।

इम्पैक्ट प्लेयर : सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप

Exit mobile version