News Room Post

DC vs KKR 2022: रोहित शर्मा और शिखर धवन को पीछे छोड़ डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, कर दिखाया ये कमाल

David Warner

नई दिल्ली। यूं तो मैदान पर कई मैच खेले जाते हैं लेकिन कई मुकाबलों में खिलाड़ियों का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिलता है जो हमारे जहन में बस जाता है। बीते दिन गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में खेले गए मुकाबले में David Warner ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने ऐसा कमाल किया जो आईपीएल के इतिहास में उनसे पहले कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है। बता दें, ये मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और Delhi Capitals के बीच खेला गया था। मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से धोया और इस दौरान वॉर्नर ने 42 रनों की अहम पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। न सिर्फ केकेआर बल्कि पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वॉर्नर 1000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और Delhi Capitals के बीच खेले गए इस मुकाबले में वॉर्नर ने दो अलग फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है वो कमाल किया आईपीएल के इतिहास में उनसे पहले किसी बल्लेबाज ने नहीं किया है। वॉर्नर के अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो एक-एक फ्रेंचाइजी टीम के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं किया है। रोहित ने केकेआर के खिलाफ ये कमाल किया है तो वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ शिखर धवन ने ये कारनामा किया है। हालांकि क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली अभी तक किसी एक टीम के खिलाफ भी 1000 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं।

बता दें, वॉर्नर ने 26 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 42 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत शुरुआत देने का काम किया दी। इस मैच के दौरान पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान पहली ही गेंद पर उमेश यादव का शिकार बने। जिसके बाद वॉर्नर ने इसके बाद मिशेल मार्श और ललित यादव के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स की पारी को संभालने का काम किया। दिल्ली कैपिटल्स को 147 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने 19वें ओवर में ही पूरा कर लिया।

Exit mobile version