News Room Post

DC vs SRH: IPL में फिर कोरोना की एंट्री, सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन निकले पॉजिटिव, आज है दिल्ली से मैच

SRH

नई दिल्ली। कोरोना के कारण बीच में ही रोके गए आईपीएल मैच 19 सितंबर से दोबारा शुरू हुए हैं। यूएई में अभी कुछ ही मैच खेले गए हैं लेकिन एक बार फिर इसपर संकट खड़ा हो गया है। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। टीम के खिलाड़ी के वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए 6 अन्य सदस्यों को आइसोलेशन में भेजा गया है।

बताया जा रहा है सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी. नटराजन कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। मैच की शुरुआत से पहले जो RT-PCR का टेस्ट किया जाता है, उसमें नटराजन का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। वहीं अब नटराजन के वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए हुए प्लेयर्स और स्टाफ को आइसोलेशन में डाल दिया गया है। लंबे समय बाद यूएई में आईपीएल मैचों की शुरूआत हुई है। आज शाम ही सनराइजर्स हैदराबाद का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला होना है। हालांकि, इससे मैच पर कोई असर नहीं होगा। मैच जारी रहेगा।

संपर्क में आए हुए प्लेयर्स और स्टाफ आइसोलेशन में

जिन सदस्यों को टी. नटराजन के संपर्क में आने के बाद आइसोलेट किया गया है, उनमें विजय शंकर (प्लेयर), विजय कुमार (टीम मैनेजर), अंजना वन्नन (डॉक्टर), श्याम सुंदर (फीजियो), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक मैनेजर), पीए. गणेशन (नेट बॉलर) शामिल हैं।

Exit mobile version