नई दिल्ली। भारत के क्रिकेट खिलाड़ी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। यूपी के अमरोहा में रहने वाले शमी के शमी के भाई हसीब ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद के आदेश पर इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। धमकी भरा यह ईमेल रविवार को राजपूत सिंधर नाम की आईडी से भेजा गया था। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि धमकी भरा मेल कहां से भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद ने घटना के सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शमी के भाई हसीब ने तहरीर दी है, जिसमें धमकी देने वाले शख्स ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। मेल में लिखा है कि अगर 1 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो इसका अंजाम बुरा होगा। वहीं हसीब का कहना है कि शमी इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं इसलिए मैंने उनकी ई मेल आईडी खोलकर चेक की। तभी मुझे एक धमकी भरी मेल मिली जो राजपूत सिंधर के नाम से भेजी गई। हसीब ने बताया कि मैंने इस बारे में थाने जाकर तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
आपको बता दें कि इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी विवादों में घिर गए थे। दरसअल एक मैच के दौरान शमी मैदान पर एनर्जी ड्रिंक पी रहे थे उस समय रमजान का महीना चल रहा था। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि उन्होंने बहुत बड़ा गुनाह किया। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने शमी का बचाव करते हुए मौलाना की क्लास लगा दी थी और कहा था कि देश सबसे ऊपर है और शमी देश के लिए खेल रहे हैं ऐसे में रोजा रख पाना संभव नहीं है।