News Room Post

Delhi Capitals Declares Captain: केएल राहुल को टीम के लिए तो खरीदा, लेकिन इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2025 के लिए बनाया कैप्टन

Delhi Capitals Declares Captain: आईपीएल-2025 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। आईपीएल में हर टीम को दूसरे से खेलना है। आईपीएल-2025 का फाइनल मैच कोलकाता में 25 मई को ईडेन गार्डेंस में खेला जाना है। आईपीएल के पिछले सीजन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल-2025 का आगाज बस होने ही वाला है। आईपीएल-2025 टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले आईपीएल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम से बड़ी खबर आई है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कैप्टन के नाम का एलान किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने बताया है कि आईपीएल-2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम की कमान संभालेंगे। अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने कैप्टन की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। दिल्ली कैपिटल्स का ये फैसला चौंकाने वाला है। इसकी वजह ये है कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के लिए टीम में केएल राहुल को भी शामिल किया है।

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने जब टीम में लिया, तो माना यही जा रहा था कि उनको आईपीएल-2025 के लिए कैप्टन बनाया जाएगा, लेकिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बाजी मार ली। अब केएल राहुल को अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से आईपीएल-2025 के मैच खेलने हैं। केएल राहुल को आईपीएल-2025 की नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा। वहीं, अक्षर पटेल बड़ौदा टीम की तरफ से 16 टी20 मैच खेल चुके हैं। बड़ौदा की टीम इनमें से 10 टी20 मैच जीती है। अक्षर पटेल ने आईपीएल-2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में कैप्टन की जिम्मेदारी निभाई थी। उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 47 रन से हार गई थी। अक्षर पटेल ने इस मैच में 57 रन बनाए थे।

अक्षर पटेल ने कप्तान बनने के बाद कहा कि दिल्ली कैपिटल्स टीम का कैप्टन बनना उनके लिए सम्मान की बात है। आईपीएल-2025 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। आईपीएल में हर टीम को दूसरे से खेलना है। आईपीएल-2025 का फाइनल मैच कोलकाता में 25 मई को ईडेन गार्डेंस में खेला जाना है। आईपीएल के पिछले सीजन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था।

Exit mobile version