News Room Post

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, चोट के कारण ये खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

Amit Mishra

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) उंगली की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। अमित मिश्रा को शनिवार को शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ खेले गए मैच में नीतीश राणा (Nitish Rana) का एक कैच पकड़ते समय ऊंगली में चोट लग गई थी। दिल्ली प्रबंधन के अधिकारी ने कहा कि रविवार को उसकी उंगली पर स्कैन किए गए हैं। इसकी जो रिपोर्ट आई है वह चिंताजनक है। अधिकारी ने कहा- वह (अमित) गेंदबाजी कर रहा है, टीम निश्चित रूप से उसे जोखिम में नहीं डालना चाहेगी। स्कैन की रिपोर्ट आई है जो कि अच्छी नहीं है।

कभी सोचा नहीं था, चोट इतनी गंभीर होगी : अमित मिश्रा 

वहीं चोट के कारण आईपीएल-13 से बाहर होने वाले दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी यह चोट इतनी ज्यादा गंभीर होगी।

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को 18 रनों से जीता था। अनुभवी लेग स्पिनर मिश्रा ने आईपीएल में अब तक 160 विकेट लिए हैं और वह लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर है।

आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मिश्रा ने आईपीएल के मौजूदा 13वें सीजन में तीन मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं। चोट के कारण कोलकाता के खिलाफ वह केवल दो ही ओवर गेंदबाजी कर सके थे।

Exit mobile version