News Room Post

MOHAMMAD SHAMI: खुद की साफ छवि होने के बावजूद विवादों से नहीं बच पाए शमी, जन्मदिन पर ये रही उनकी खास रिपोर्ट

mohommad shami

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ सालों से गेंदबाजी की कमान संभालने वाले मोहम्मद शमी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने काबिलियत के दम पर बताया कि यदि टैलेंट हो तो कोई भी भारतीय टीम का हिस्सा बन सकता है। मोहम्मद शमी के बारे में ये सब बातें इसलिए भी बता रहे हैं, क्योंकि आज उनका जन्मदिन भी है। शमी का जन्म आज ही के दिन साल 1990 में उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ था। साल 2013 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2015 के विश्व कप के दौरान भारतीय टीम ने शमी को ट्रम्प कार्ड के रूप में टीम में शामिल किया था और इस अहम कप में वो देश की तरफ से लीडिंग विकेट टेकर भी रहे थे। शमी ने अब तक के अपने क्रिकेट करियर में काफी उतार चढ़ाव देखा है।

कुछ ऐसा है शमी का क्रिकेट करियर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले अमरोहा के इस लाल ने 2010-11 में डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत बंगाल से की थी। इसके बाद साल 2012 में रणजी ट्रॉफी के 5 मैचों में 21.35 की औसत से 28 विकेट लिए। ये ही वो मौका था जब उन पर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की नजर पड़ी। जिसके बाद साल 2013 में वो भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके थे। अगर शमी के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने यहां पर 82 मैचों में 152 विकेट लिए हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। शमी की महत्वपूर्ण हैट्रिक 2019 में हुए वनजे विश्व कप की है, जो कि अफगानिस्तान के खिलाफ आई थी। इसके बाद वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए। इसके अलावा 60 टेस्ट मैचों में शमी ने 27.45 की औसत से 216 विकेट लिए हैं। अगर बात करें टी-20 इंटरनेशनल की तो यहां पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 31.55 की ओसत से 17 मैचों सिर्फ 18 विकेट लिए हैं। एक वजह ये भी है कि वो एशिया कप 2022 में टीम का हिस्सा नहीं हैं।


सीधी छवि के बावजूद विवादों से रहा है नाता

अगर आप मोहम्मद शमी को मैदान के अंदर या बाहर कभी भी देखते हैं, तो ऐसे कम ही मौके आते हैं जब उन्हें आक्रमक मोड में देखा हो। बावजूद इसके उनका क्रिकेट में सफर काफी विवादों से जुड़ा है। खासकर उनके व्यक्तिगत जीवन को लेकर कुछ ऐसी खबरे आई जिन्होंने सभी लोगों को हैरान कर दिया। शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक वक्त पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। दरअसल, उनकी पत्नी ने शमी पर महिलाओं के साथ संबंध रखने, मैच फिक्सिंग करने और घरेलू हिंसा जैसे संगीन आरोप लगाए थे। ये वक्त भारत के इस स्टार गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल भरा था और ऐसे में उन्होंने खुद तो मजबूद किया मीडिया में आकर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए आरोपों पर सफाई दी।

Exit mobile version